कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में भी सरकारी मशीनरी को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। नागरिकों को दोनों डोज़ लेने के लिए मशीनरी अजीबो-गरीब फरमान भी जारी कर रही है।
मप्र: कोरोना की डबल डोज़ ले चुके लोगों को ही मिलेगी शराब!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 19 Nov, 2021

31 दिसंबर तक 100 प्रतिशत लोगों को टीके की दोनों डोज़ देने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकारें तमाम तरह के आदेश जारी कर रही हैं।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आदेश दिया गया है, ‘शराब उन्हीं ग्राहकों को बेची जाए, जिन्हें दोनों डोज़ लग चुकी हों।’
खंडवा जिले के आबकारी अफ़सर ने शराब के लिए कोरोना वैक्सीन के दो डोज़ अनिवार्य होने के आदेश की पुष्टि की है। अफ़सर का कहना है, “आदेश लागू भी हो गया है।”