प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 नवंबर को होने जा रही भोपाल यात्रा के ठीक पहले दुर्घटनाओं और हबीबंगज स्टेशन के नाम को लेकर उपजे विवाद ने सत्तारूढ़ दल बीजेपी के उत्साह में खलल पैदा कर दिया है।
मोदी की भोपाल यात्रा से पहले हबीबगंज स्टेशन के नाम को लेकर फिर विवाद
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 13 Nov, 2021

पीएम नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा को लेकर बीजेपी सरकार व संगठन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन कांग्रेस ने यात्रा को रद्द करने की मांग की है।
प्रधानमंत्री 15 नवंबर को लगभग चार घंटे के लिए भोपाल आ रहे हैं। वे दिन में 12.35 पर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम सवा चार बजे दिल्ली वापस लौट जाएंगे। भारत में पहली बार वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से सुसज्जित किए गए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के अलावा पीएम मोदी जंबूरी मैदान पर होने वाले जनजातीय गौरव सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर पीपीपी मोड से विश्वस्तरीय सुविधाएं और अन्य निर्माण कार्य किए गए हैं। एक पांच सितारा होटल, शॉपिंग मॉल और मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण यहां किया जा रहा है। स्टेशन के विकास पर सौ करोड़ रुपये और अन्य निर्माणों पर कुल 450 करोड़ की राशि व्यय हो रही है।