देश के 4000 शहरों में मध्य प्रदेश के व्यावसायिक नगर इंदौर ने एक बार फिर नंबर वन स्वच्छ शहर का खिताब हासिल कर लिया। लगातार पाँचवीं बार भारत के सबसे साफ़-सुथरे शहर बनने का ताज इंदौर के सिर सजने के कारणों की समीक्षा देश के उन शहरों ने पुनः शुरू कर दी है जो इस खिताब की दौड़ में शामिल थे।