मध्य प्रदेश की 100 दिन पुरानी शिवराज सिंह चौहान का बहुप्रतीक्षित विस्तार गुरूवार को हो गया। प्रदेश की कार्यकारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में कुल 28 नए चेहरों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें 20 को कैबिनेट और 8 को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।