‘सम्मान’ न मिलने से नाखुश होकर कांग्रेस छोड़ने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गये हैं। सिंधिया राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए। सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस छोड़ दी थी और इसके बाद उनके समर्थक मंत्रियों और विधायकों ने भी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था। शामिल होने के तुरंत बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। ख़बर यह भी आ रही है कि सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा नाराज हैं।
बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिला राज्यसभा का टिकट
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 11 Mar, 2020
‘सम्मान’ न मिलने से नाखुश होकर कांग्रेस छोड़ने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गये हैं।
