loader

साध्वी प्रज्ञा के बिगड़े बोल- मुसलिम महिलाओं को घर में हिजाब की ज़रूरत

भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है, ‘मुसलिम लड़कियों को सबसे पहले अपने घरों में ही हिजाब पहनना चाहिए।’ संकेतों में उन्होंने कहा, ‘मुसलिम लड़कियाँ अपने ही घरों में ज़्यादा असुरक्षित हैं।’

प्रज्ञा सिंह ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में हिजाब से जुड़े विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘मुसलिमों के घरों में महिलाओं के रिश्ते को लेकर जो हालात हैं, उसके मद्देनज़र इस वर्ग की महिलाओं को हिजाब अपने घर में सबसे पहले धारण करना चाहिए।’ प्रज्ञा यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा, ‘बुआ की बेटी, मौसी की बेटी, बड़े पिता की पहली बीवी की बेटी की दूसरी बीवी के बेटे से रिश्ता आम बात है।’

ताज़ा ख़बरें

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा, ‘हिन्दू संस्कृति में मां, बहिन और स्त्री की पूजा होती है। मुसलिमों में इससे उलट है। घर के घर में बहिन-बेटियों की शादियां कर दी जाती हैं। ऐसे में मुसलिम वर्ग की महिलाओं को हिज़ाब सबसे पहले अपने घर में ही पहनना चाहिए।’

प्रज्ञा सिंह ने मुसलिम महिलाओं को लेकर कहा, ‘बाहर जाकर तुम सूरत दिखाओ या ना दिखाओ, आप खूबसूरत हैं, या बदसूरत हैं - इससे हमें क्या लेना-देना!’ प्रज्ञा सिंह ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा, ‘जहां हिजाब पहनना है, वहां खिजाब लगाकर रखेंगे, और जहां खिजाब लगाना चाहिए वहां हिजाब पहनकर रखते हैं। भाई, उलटा करोगे तो उलटा ही होगा।’

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ने कहा, ‘भारत में ऐसे मामलों में एक परिभाषा होनी चाहिए। जिस तरह से गुरुकुलों में गुरु और शिष्यों के लिए वेशभूषा निर्धारित है। नियम, संयम और अनुशासन होता है। सभी उसका पालन करते हैं। गुरुकुल के विद्यार्थी जब सामान्य स्कूलों में जाते हैं तो वहाँ के गणवेश को पहनते हैं। वहाँ के नियम-क़ायदों का पालन करते हैं।’ 

प्रज्ञा सिंह ने कहा, 

जहां का जो अनुशासन है, वह अपनाइये। आपके मदरसे हैं, वहां हिजाब पहनें। खिजाब लगायें। या कुछ और करें! हमें क्या? वहां अपनी वेशभूषा में रहिये, वहां का अनुशासन अपनाइये।


साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

प्रज्ञा सिंह ने आगे कहा, ‘आप पूरे देश के विद्यालयों और महाविद्यालयों के अनुशासन को तोड़ेंगे। ज्ञान का अनुशासन बिगाड़ोगे। हिजाब-खिजाब चलाओगे, तो हिन्दू धर्मावलंबी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

पर्दा उससे करो जो कुदृष्टि रखतो हो!

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ने हिजाब और खिजाब को भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, खिजाब बुढ़ापा छिपाने के लिए लगाया जाता है और हिजाब चेहरा छिपाने के लिए लगाया जाता है। डर और पर्दा किससे? 

प्रज्ञा सिंह ने कहा, ‘पर्दा उससे रखो जो कुदृष्टि रखता हो। हिन्दू कुदृष्टि नहीं रखते। जहां नारी की पूजा होती है वहां सनातन होता है, और जहां नारी की पूजा नहीं होती, वह स्थान श्मशान के बराबर होता है।’ बीजेपी सांसद ने कहा, ‘भारत में हिजाब पहनने की ज़रूरत नहीं है। यहां नारी को पूजा जाता है।’

sadhvi pragya thakur says muslim women wear hijab inside home - Satya Hindi

कांग्रेस ने उठाया सवाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी सांसद की हिजाब घर में पहनने की सलाह पर सवाल उठाया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सालूजा ने प्रज्ञा सिंह से यह स्पष्ट करने को कहा है कि वे बतायें, ‘हिन्दू स्त्रियां परदा किनकी कुदृष्टि से बचने के लिये करती हैं।’ 

सालूजा ने कहा है, ‘मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते हैं कि हिजाब मसले को अनावश्यक तूल देकर वर्ग विशेष समाज को तोड़ने और भ्रम फैलाने में लगा है। राजनीति की जा रही है। सरकार और बीजेपी का रूख़ इस मसले पर स्पष्ट है।’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के प्रवक्ता मिश्रा कुछ कहते और भाजपा के सांसद की भाषा कुछ और होती है। 

प्रज्ञा सिंह के बयान के बाद भाजपा और उसके रणनीतिकार ही बतायें कि हिजाब पर दोहरा चरित्र एवं मापदंड कौन अपना रहा है?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें