प्रवासी मजदूरों को उनके घर ले जा रहे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश में अपने घरों के लिये निकले मजदूरों को ले जा रहे 2 अलग-अलग वाहन शनिवार सुबह मध्य प्रदेश में हादसे का शिकार हो गये। दोनों ही हादसे बुंदेलखंड इलाक़े में हुए। हादसे में 4 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग जख्मी हो गये। हादसों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा शोक जताया है।