कोरोना महामारी को लेकर लाॅकडाउन के बीच घर लौटने को बेताब प्रवासी मज़दूरों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सैकड़ों किलोमीटर पैदल और अन्य सहारों से आगे बढ़ रहे देश के इन ‘कर्णधारों’ के सब्र का बांध राज्यों की सीमाओं पर व्याप्त भारी अव्यवस्थाओं के बीच पूरी तरह से टूट गया। रीवा के चाकघाट में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला। पिछले दो-तीन दिनों से यहाँ फँसे हज़ारों भूखे-प्यासे मज़दूर और उनके परिजन रविवार को एमपी और यूपी पुलिस के बैरिकेड्स तोड़कर उत्तर प्रदेश की सीमा में घुस गये।