वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से लौटे 18 भारतीयों की कोविड-19 संक्रमण से जुड़ी जाँच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से इंदौर और भोपाल में सनसनी मच गई है। इंदौर विमानतल पर कुवैत से लौटे यात्रियों की ‘अगवानी’ और जाँच-पड़ताल करने वाले अमले में शामिल रहे कर्मचारी सबसे ज़्यादा चिंतित हैं। भोपाल के सेना अस्पताल भर्ती होने के कारण वहाँ के कर्मिचारियों के माथों पर भी चिंता के बल हैं।