वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से लौटे 18 भारतीयों की कोविड-19 संक्रमण से जुड़ी जाँच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से इंदौर और भोपाल में सनसनी मच गई है। इंदौर विमानतल पर कुवैत से लौटे यात्रियों की ‘अगवानी’ और जाँच-पड़ताल करने वाले अमले में शामिल रहे कर्मचारी सबसे ज़्यादा चिंतित हैं। भोपाल के सेना अस्पताल भर्ती होने के कारण वहाँ के कर्मिचारियों के माथों पर भी चिंता के बल हैं।
वंदे भारत मिशन: कुवैत से लौटे 18 लोग संक्रमित, इंदौर-भोपाल में चिंता बढ़ी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 18 May, 2020

वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से लौटे 18 भारतीयों की ‘कोविड-19’ संक्रमण से जुड़ी जाँच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से इंदौर और भोपाल में सनसनी मच गई है।
240 भारतीयों को लेकर 13 मई को दो हवाई जहाज़ कुवैत से इंदौर पहुँचे थे। कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत सभी यात्रियों को सूक्ष्म जाँच-पड़ताल से गुजरना पड़ा था। पड़ताल के बाद सभी यात्रियों को चार्टर्ड बसों से भोपाल भेज दिया गया था। भोपाल में सेना के अस्पताल में सभी यात्रियों को तीन हफ़्ते के लिए क्वॉरंटीन किया गया है।