कांग्रेस में ‘सम्मान’ न मिलने से नाखुश पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। इसके अलावा 22 विधायक और मंत्रियों ने भी मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है। सिंधिया ने अपने इस्तीफ़े का पत्र ट्विटर पर जारी किया है। पत्र में 9 मार्च की तारीख़ लिखी है, इसका मतलब सिंधिया ने पहले ही कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया था। इस बात की जोरदार चर्चा है कि सिंधिया मंगलवार को ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। ख़बरें यह भी हैं कि इस बारे में ‘सबकुछ’ तय हो गया है।