मध्य प्रदेश में बीजेपी अपने ‘गेम प्लान’ में कामयाब होती दिख रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया है और उनका बीजेपी में शामिल होना तय माना जा रहा है। कांग्रेस से बग़ावत के बदले में उन्हें राज्यसभा का टिकट और केन्द्र में मंत्री बनाये जाने की चर्चा जोरों पर है।
एमपी: बीजेपी में सीएम पद के लिए दौड़ तेज, शिवराज-तोमर आगे
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 10 Mar, 2020

अगर कमलनाथ सरकार गिर जाती है और बीजेपी सरकार बना लेती है, तो सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सवाल भोपाल से लेकर दिल्ली तक पूछा जा रहा है।
सिंधिया ने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की है। सिंधिया समर्थक मंत्रियों, विधायकों की बग़ावत के बाद अगर कमलनाथ सरकार गिर जाती है और बीजेपी सरकार बना लेती है, तो सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सवाल भोपाल से लेकर दिल्ली तक पूछा जा रहा है। बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की दौड़ तेज हो गई है।