मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निकट एक निजी कॉलेज में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले छात्रों को जुर्माने का नोटिस दिया गया है। कॉलेज द्वारा जुर्माना ठोकने का मामला सामने आने पर राजनीति गर्मा गई है। हिंदूवादी संगठनों ने कॉलेज के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है।
निजी कॉलेज में सामूहिक हनुमान चालीसा के लिए जुर्माना, राजनीति शुरू!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 8 Jul, 2022

मध्य प्रदेश के निजी कॉलेज में आख़िर हनुमान चालीसा पाठ करने का विवाद क्या है? क्यों यह राजनीतिक रूप से तूल पकड़ रहा है?
भोपाल के पास मुख्यमंत्री के गृह ज़िले सीहोर के आष्टा शहर में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (वीआईटी यूनिवर्सिटी) का परिसर है। हाल ही में यह परिसर मध्य प्रदेश में खुला है। निर्णय हुआ है कि कॉलेज के सात छात्रों पर हनुमान चालीसा पढ़ने के कारण 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। बीटेक सेकंड ईयर के ये छात्र कुछ दिन पहले हॉस्टल रूम में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे।