फिल्मकार लीना मणिमेकलई के खिलाफ गुरुवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया। इस सर्कुलर को लेकर मध्य प्रदेश ने केन्द्र से सख्त एक्शन का अनुरोध किया है। लीना पर हिन्दू देवी काली के अपमान का आरोप है। उन्होंने अपनी फिल्म काली का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है।