बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देते ही ब्रिटेन में अगले प्रधानमंत्री के नाम पर चर्चा तेज हो गई है। इसमें भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनाक और पाकिस्तानी मूल के ब्रिटश नागरिक साजिद जावीद का नाम भी सामने आ रहा है। यदि इनमें से कोई भी ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनता है तो यह पहला मौक़ा होगा कि भारतीय उपमहाद्वीप का कोई नेता इस पद पर पहुँचेगा। तो सवाल है कि ब्रिटेन में विदेशी मूल के लोग क्या इतनी ताक़तवर स्थिति में पहुँच गए हैं कि वे देश के प्रमुख पद पर पहुँचेंगे?