मध्य प्रदेश के गुना जिले में जमीन के विवाद को लेकर दबंगों द्वारा ज़िंदा जलाकर मारने के प्रयास में बुरी तरह झुलसी आदिवासी महिला की शुक्रवार को मौत हो गई। वह संरक्षित घोषित सहारिया जाति की महिला थी। महिला बीते सप्ताह भर से ज़िंदगी और मौत से संघर्ष कर रही थी।