लॉकडाउन में भले ही पुलिस को ज़्यादा सख़्ती के लिए कई जगहों पर भला-बुरा कहा जा रहा हो, लेकिन वही पुलिस ख़ुशियाँ भी बाँट रही है और चेहरे पर मुस्कान भी ला रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोरोना रेड ज़ोन चिन्हित किए गए एक मोहल्ले में बुधवार रात एक नज़ारे ने इसके प्रत्यक्षदर्शी बने लोगों को भावविभोर कर दिया। जिसने भी पूरा वाक़या सुना वह भी ‘वाह’ किये बिना नहीं रहा। विश्वव्यापी महामारी ‘कोविड-19’ की वजह से ईरान में फँसे पिता को लेकर मायूस बिटिया के जन्मदिन पर भोपाल पुलिस ने ख़ुशियाँ परोसीं।
भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र निवासी बाबला असनानी मर्चेन्ट नेवी में पदस्थ हैं। कोरोना की वजह से काफ़ी वक़्त से वे ईरान में फँसे हुए हैं। बाबला की बिटिया ऋद्धि बुधवार को दो साल की हो गईं। बाबला का पूरा परिवार और ख़ुद ऋद्धि सुबह से ही मायूस थे। अहम अवसर पर भी बाबला का ना होना मायूसी का मुख्य कारण था।
परिवारजनों की अन्य मजबूरी और दुःखी होने का कारण लाॅकडाउन भी था। शहर के सभी बाज़ार बंद थे। ऋद्धि के जन्मदिन को सादगी से मनाने के लिए कई चीजों की आवश्यकता थी। इस ‘नन्हीं परी’ को घर के लोग तोहफ़ा देना भी चाहते थे। कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। सूचना क्षेत्र के थाने चूना भट्टी को दी गई। थाने ने असनानी परिवार को मायूस ना होने का मशविरा देते हुए, घर में जन्मदिन की तैयारी करने की सलाह दी।
क्षेत्र में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी ऋचा जैन (आईपीएस अफ़सर) कुछ सहयोगियों को लेकर रात ठीक आठ बजे बाबला असनानी के घर पहुँचीं। सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए परिवारजनों के साथ पूरी गर्मजोशी से ऋद्धि का जन्मदिन मनाया गया। एफआरवी (डायल 100) वाहन के माइक पर बर्थडे सॉन्ग बजाये और गाये गये।
जन्मदिन मनाने के पूर्व बाबला असनानी को वीडियो काॅल के ज़रिये जोड़ा गया। ईरान में बैठकर बाबला ने अपनी बिटिया को न केवल आर्शीवाद दिया, बल्कि कोरोना और लाॅकडाउन के बीच इस अनूठी पार्टी के वह भी साक्षी बने। बिटिया के बर्थडे की खुशियाँ ईरान में फँसे बाबला ने भी मनाईं।
असनानी परिवार के साथ ऋद्धि का बर्थडे मनाने के पूर्व भोपाल पुलिस ने भीड़ न जुटे और लोग सोशल डिस्टेंसिंग आदेश की अवहेलना न करें, इसके लिए सभी ज़रूरी इंतज़ाम कर लिये थे। मोहल्लेवासियों ने पुलिस का पूरा साथ दिया।
बर्थडे मनाकर जब पुलिस टीम लौटने लगी तो मोहल्लेवासियों ने पूरी टीम पर पुष्पवर्षा की। भोपाल पुलिस ज़िंदाबाद के जमकर नारे भी लगाये।
अपनी राय बतायें