लॉकडाउन में भले ही पुलिस को ज़्यादा सख़्ती के लिए कई जगहों पर भला-बुरा कहा जा रहा हो, लेकिन वही पुलिस ख़ुशियाँ भी बाँट रही है और चेहरे पर मुस्कान भी ला रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोरोना रेड ज़ोन चिन्हित किए गए एक मोहल्ले में बुधवार रात एक नज़ारे ने इसके प्रत्यक्षदर्शी बने लोगों को भावविभोर कर दिया। जिसने भी पूरा वाक़या सुना वह भी ‘वाह’ किये बिना नहीं रहा। विश्वव्यापी महामारी ‘कोविड-19’ की वजह से ईरान में फँसे पिता को लेकर मायूस बिटिया के जन्मदिन पर भोपाल पुलिस ने ख़ुशियाँ परोसीं।
‘सख़्त’ पुलिस का नरम चेहरा, ईरान में फँसे नौसैनिक की बेटी को दीं बर्थडे की ख़ुशियाँ
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 30 Apr, 2020

लॉकडाउन में भले ही पुलिस को ज़्यादा सख़्ती के लिए कई जगहों पर भला-बुरा कहा जा रहा हो, लेकिन वही पुलिस ख़ुशियाँ भी बाँट रही है और चेहरे पर मुस्कान भी ला रही है।
भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र निवासी बाबला असनानी मर्चेन्ट नेवी में पदस्थ हैं। कोरोना की वजह से काफ़ी वक़्त से वे ईरान में फँसे हुए हैं। बाबला की बिटिया ऋद्धि बुधवार को दो साल की हो गईं। बाबला का पूरा परिवार और ख़ुद ऋद्धि सुबह से ही मायूस थे। अहम अवसर पर भी बाबला का ना होना मायूसी का मुख्य कारण था।