पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस से ‘ख़ूनी संघर्ष’ करते हुए बीजेपी की जड़ें मजबूत करने में जुटे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘तगड़ा झटका’ दिया है। केन्द्र में सरकार बन जाने के बाद मंगलवार को दिल्ली में आयोजित हुई बीजेपी संसदीय दल की पहली बैठक में प्रधानमंत्री ने इंदौर नगर निगम के अफ़सर की बैट से सरेआम पिटाई मामले पर बिना किसी का नाम लिए तीख़ा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘किसी का भी बेटा हो, अनुशासन तोड़ने वालों को पार्टी से निकाल देना चाहिए।’
आकाश के बल्लाकांड पर मोदी नाराज, कैलाश विजयवर्गीय को ‘झटका’
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 2 Jul, 2019

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘तगड़ा झटका’ दिया है।