कर्नाटक चुनावों के प्रचार की तर्ज पर विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राज्य में चल रहे ‘पोस्टर वॉर’ को लेकर कांग्रेस फँस गई है। कथित कमीशनखोरी के आरोप वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ‘क्यू-आर’ कोड वाले पोस्टर चस्पा करते कांग्रेसियों के सीसीटीवी फुटेज सामने आये हैं। प्रमाण मिलते ही सत्तारूढ़ दल भाजपा ‘एक्शन’ में आ गयी है और उसने डर्टी पॉलीटिक्स का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया है। उधर, फोन पे ने भी कांग्रेस को उसके नाम के दुरुपयोग न करने संबंधी अल्टीमेटम दे दिया है।
शिवराज के पोस्टर पर कांग्रेस फँसी? फोन पे कंपनी ने दी चेतावनी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 29 Jun, 2023

डिजिटल भुगतान कंपनी PhonePe ने आख़िर एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर पर कांग्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी क्यों दी?
बता दें कि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा और प्रतिपक्ष कांग्रेस के बीच चुनावी खींचतान बढ़ी है। राज्य के अनेक जिलों में दोनों प्रमुख दलों के बीच ‘पोस्टर वार’ चल रहा है। पोस्टर वार से सियासी पारा गरमाया हुआ है। राज्य के कई जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ‘क्यू-आर’ कोड वाले पोस्टर सामने आने के बाद दोनों तरफ़ से बयानबाजी तेज हो गई है।