विदेश यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज मंगलवार को मध्य प्रदेश में चुनावी मोड में नजर आए। उन्होंने एमपी चुनाव के मद्देनजर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से लेकर भ्रष्ट विरोधियों को जेल भेजने की गारंटी के साथ अपना अभियान शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के आखिर में होने वाले मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को भोपाल में चुनावी बिगुल फूंका। पार्टी द्वारा आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ जलसे में मोदी ने एक तीर से कई निशाने साधते हुए 2024 में होने वाले आम चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने संबंधी गुरूमंत्र पार्टीजनों को दिए।