भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण में कथित "प्रशासनिक और वित्तीय" अनियमितताओं की विशेष ऑडिट करेंगे। 24 मई को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय से एक पत्र मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने सीएजी से एक विशेष ऑडिट की सिफारिश की थी।