मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक अब से पप्पू, फेंकू, मामू, बंटाधार, मंदबुद्धि और झूठा जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। इन, और इन जैसे 1500 शब्दों का प्रयोग राज्य विधानसभा में वर्जित होगा। मध्य प्रदेश विधानसभा के नये अध्यक्ष गिरीश गौतम ने यह पहल की है। संसदीय शब्द और वाक्यांश संग्रह संबंधी बाकायदा एक पुस्तक तैयार की गई है। इस पुस्तक का विमोचन रविवार आठ अगस्त को हुआ है।