आयकर विभाग के छापों के बाद 'दैनिक भास्कर' पत्र समूह के तेवर और तीखे हो गए हैं। पत्र समूह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 'साफ' कर दिया है, 'मैं स्वतंत्र हूं, क्योंकि मैं भास्कर हूँ। भास्कर में चलेगी सिर्फ पाठकों की मर्जी।'