मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और शिवराज सिंह सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा गोडसे का महिमा मंडन करने वाले कथित संत कालीचरण की गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठाकर घिर गए हैं। गृह मंत्री के बयान की तीखी आलोचना हो रही है।
कालीचरण की गिरफ़्तारी के तरीक़े के विरोध पर घिरे गृह मंत्री मिश्रा!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 31 Dec, 2021

संघीय ढांचे और ताने-बाने की आड़ लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कालीचरण की गिरफ़्तारी पर छत्तीसगढ़ की सरकार को ही निशाने पर लिया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है।
बता दें, कालीचरण ने छत्तीसगढ़ में पिछले सप्ताह हुई धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए अपशब्द कहे थे। उन्होंने बापू को गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे का मंच से महिमा मंडन भी किया था।
धर्मसंसद में बापू के खिलाफ अनर्गल बातें बोलने को लेकर कालीचरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मामले में फरार चल रहे कालीचरण को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया और ले गई।