मध्य प्रदेश की अलीराजपुर कोर्ट ने रतलाम से बीजेपी के सांसद गुमान सिंह डामोर सहित चार लोगों के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का केस दर्ज करने का आदेश दिया है। सांसद और तीन अन्य अभियुक्तों को 17 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के आदेश भी दिए गए हैं।
एमपी: बीजेपी सांसद डामोर के ख़िलाफ़ चलेगा भ्रष्टाचार का मुक़दमा
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 29 Mar, 2025

रतलाम से बीजेपी के सांसद गुमान सिंह डामोर सहित चार लोगों के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का केस दर्ज करने का आदेश अदालत ने दिया है। लेकिन क्यों?
बता दें डामोर पर यह केस सरकारी सेवा में रहते हुए किए गए भ्रष्टाचार को लेकर दर्ज हुआ है।
अलीराजपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्पित जैन ने भारतीय दंड विधान की धारा 120बी और कई अन्य धाराओं के तहत गुमान सिंह डामोर, गणेश शंकर मिश्रा (मप्र कैडर के 2010 बैच के आईएएस), डीएल सूर्यवंशी और सुधीर कुमार सक्सेना (पीएचई महकमे के पुराने अफसरों) के ख़िलाफ़ परिवाद दर्ज किया है।