मध्य प्रदेश का मैहर शहर। यह प्रसिद्ध मां शारदा मंदिर और महान सरोद वादक बाबा अलाउद्दीन खान द्वारा स्थापित किये गये मैहर घराने के लिए जाना जाता है। लेकिन अब यह एक दूसरे कारण से चर्चा में है। चर्चा का कारण राज्य सरकार में मंत्री उषा ठाकुर के मंत्रालय द्वारा गया वह निर्देश है जिसमें उन्होंने शारदा मंदिर के मुस्लिम कर्मचारियों को निकालने के संबंध में दिया है।