एक वक़्त में ब्राह्मण और बनियों की पार्टी कही जाने वाली बीजेपी अब दलितों, ओबीसी वर्ग के बीच तेज़ी से पकड़ बना रही है। लेकिन शायद उसके बड़े नेता अभी भी इसे मूल रूप से ब्राह्मण और बनियों की पार्टी मानते हैं। बीजेपी के महासचिव पी. मुरलीधर राव ने एक ताज़ा बयान में कहा है कि उनकी जेब में ब्राह्मण और बनिया हैं। कांग्रेस ने कहा है कि राव अपने इस बयान के लिए माफ़ी मांगें।
बीजेपी नेता बोले- ब्राह्मण-बनिया मेरी जेब में हैं, कांग्रेस बोली-माफ़ी मांगें
- मध्य प्रदेश
- |
- 9 Nov, 2021
बीजेपी ने बीते कुछ महीनों में ओबीसी वर्ग के लिए बड़े क़दम उठाए हैं और अब वह ओबीसी-दलित जातियों पर विशेष फ़ोकस कर रही है। बीजेपी अब ब्राह्मण और बनियों की ही पार्टी नहीं कहलाना चाहती।

मुरलीधर राव मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रभारी भी हैं। वह सोमवार को भोपाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान राव ने यह बयान दिया। हालांकि उन्होंने बात को संभालते हुए कहा, “जब बीजेपी शुरू हुई तो उस वक़्त पार्टी के पास एक ख़ास वर्ग के लोग ज़्यादा थे। लेकिन हमें इसे सभी वर्गों के लोगों की पार्टी बनाना है।”