एक वक़्त में ब्राह्मण और बनियों की पार्टी कही जाने वाली बीजेपी अब दलितों, ओबीसी वर्ग के बीच तेज़ी से पकड़ बना रही है। लेकिन शायद उसके बड़े नेता अभी भी इसे मूल रूप से ब्राह्मण और बनियों की पार्टी मानते हैं। बीजेपी के महासचिव पी. मुरलीधर राव ने एक ताज़ा बयान में कहा है कि उनकी जेब में ब्राह्मण और बनिया हैं। कांग्रेस ने कहा है कि राव अपने इस बयान के लिए माफ़ी मांगें।