मध्य प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ‘सनातन एजेंडे’ को एमपी में तेजी से आगे बढ़ाने के संकेत दिये हैं। पूजा-अर्चना के बाद बुधवार को विधिवत वल्लभ भवन में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही उन्होंने पहले अपनी कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक और मुख्यमंत्री के तौर पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।