अमेरिका के बढ़ते दबाव के बाद इजराइल ने बुधवार को गजा युद्ध को "अंतर्राष्ट्रीय समर्थन के बिना" भी जारी रखने के अपने दृढ़ संकल्प की घोषणा की। इजराइल-हमास युद्ध तीसरे महीने में प्रवेश कर चुका है, जिसमें इजराइल में 1200 लोग मारे गए थे। लेकिन गजा में 18,608 फिलिस्तीनी अब तक मारे जा चुके हैं, जिसमें बच्चों और महिलाओं की तादाद सबसे ज्यादा है। गजा में सभी सड़कें, स्कूल, अस्पताल तबाह हो चुके हैं। मारे गए लोगों के शव जहां-तहां अभी पड़े हुए हैं।