अंडे और चिकन को लेकर मध्य प्रदेश के दो विभाग आमने-सामने हैं। राज्य के बाल आश्रय और संप्रेषण गृहों में रहने वाले बच्चों को खाने में अंडा और चिकन परोसने का आदेश महिला एवं बाल विकास विभाग ने पिछले सप्ताह जारी किया। प्रदेश के गृह मंत्री और शिवराज सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कहा- मध्य प्रदेश में अंडे का फंडा कतई नहीं चलने दिया जायेगा।