मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार 26 सितंबर को वल्लभ भवन के अफसरों को कथित तौर पर ‘अलविदा’ आखिर क्यों कह दिया? यह बड़ा सवाल, प्रदेश की राजनीतिक और प्रशासनिक वीथिकाओं में चर्चा का विषय है। मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव निकट हैं। उम्मीद है चुनाव आयोग, चुनाव की तारीखों का ऐलान अक्टूबर के पहले अथवा दूसरे सप्ताह में कर सकता है।