मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है है कि ''मैं पहले भी सीएम दावेदार नहीं था, आज भी नहीं हूं और बाद में भी सीएम दावेदार नहीं रहूंगा। बीजेपी कार्यकर्ता किसी खास पद के लिए नहीं बल्कि बड़े मिशन के लिए काम करते हैं। हमें जो भी मिशन या काम मिलता है, हम उसे ईमानदारी से करते हैं।'' शिवराज के बयान का अर्थ साफ है। वो अपनी तरह से सीएम पद की कोई इच्छा नहीं जता रहे हैं।