भोपाल में बुधवार को जब मोहन यादव ने शपथ ले ली और कार्यक्रम खत्म हो गया तो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बाहर आए। सैकड़ों लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनके समर्थन में नारे लगाने लगे। इनका कहना था कि आप हमें छोड़कर कहां जा रहे हैं। यह एक झलक मात्र है। प्रदेश में शिवराज के लिए सहानुभूति उमड़ी हुई है। इन हालात के बीच शिवराज के तेवर कभी-कभी बदल रहे हैं लेकिन क्या वो सिर्फ तेवर तक रहेंगे।
क्या मामा शिवराज मैदान में उतरकर नेतृत्व को चुनौती दे पायेंगे?
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्या मैदान में उतरने की हिम्मत दिखायेंगे? क्या वे मोदी-शाह की जोड़ी से दो-दो हाथ कर पायेंगे? सीएम न बनाये जाने से दुःखी समर्थक लाड़ली बहनें एवं भांजे-भांजी वोटर शिवराज सिंह को कितने दिन याद रखेंगे? ऐसे अनेक सवाल मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में गूंज रहे हैं। जानिएः
