मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया तो क्या अब यूपी बिहार में अहीर भाजपा के साथ चला जाएगा? यह ध्यान रखना चाहिए मुलायम सिंह यादव जैसे कद्दावर नेता बिहार में लालू यादव के गढ़ में कामयाब नहीं हो पाए, न शरद यादव उत्तर प्रदेश में कोई चमत्कार दिखा पाए। ये दोनों राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता रहे और आंदोलन से निकले। दरअसल, हर राज्य के जातीय समीकरण और जनाधार वाले नेताओं का चमत्कार भी अलग-अलग होता है इसलिए यह मुगालता पाल लेना ठीक नहीं कि मध्य प्रदेश का यादव नेता यूपी बिहार में चमत्कार कर देगा।
'पर्ची' वाले मुख्यमंत्री क्या यूपी-बिहार में असर डालेंगे?
- विश्लेषण
- |
- |
- 13 Dec, 2023

बीजेपी मध्य प्रदेश में बिना जनाधार वाले एक यादव को सीएम बनाकर क्या बिहार और यूपी में यादवों के वोट हासिल कर लेगी? 'अहीर' मुख्यमंत्री तो बना दिया पर जनाधार कैसे बनेगा?
राजनीतिक विश्लेषक मणींद्र मिश्र ने कहा, वर्ष 2002 में उत्तर प्रदेश में लालू यादव ने विधान सभा में बहुत से उम्मीदवार उतार दिए और खुद प्रचार करने भी आए पर मुलायम सिंह के आगे उनकी कुछ नहीं चली और वे नाकाम रहे। इसलिए एक राज्य की राजनीति को दूसरे राज्य पर रख कर राजनीतिक समीकरण को नहीं समझा जा सकता है।