मध्य प्रदेश में बड़ा चावल घोटाला सामने आया है। जानवरों को खिलाने वाला चावल पीडीएस में खपा दिया गया। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने दस ज़िलों में छापामारी शुरू की है। शुरुआती जाँच के बाद दो ज़िलों के 22 मिलर्स और नौ अधिकारियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। इस मामले में कमलनाथ ने सीबीआई जाँच की माँग की है।
एमपी: जानवरों वाला चावल इंसानों को बाँटा, कमलनाथ ने की सीबीआई जाँच की माँग
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 6 Sep, 2020

मध्य प्रदेश में बड़ा चावल घोटाला सामने आया है। जानवरों को खिलाने वाला चावल पीडीएस में खपा दिया गया। दो ज़िलों के 22 मिलर्स और नौ अधिकारियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। सीबीआई जाँच की माँग की जा रही है।
राज्य सरकार के आदेश पर ईओडब्ल्यू ने जाँच शुरू की है। जाँच के बाद शनिवार शाम बालाघाट एवं मंडला ज़िले के 22 मिलरों और पीडीएस सिस्टम से जुड़े नौ अफ़सरों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। बालाघाट में 18 और मंडला में 4 मिलर्स पर एफ़आईआर हुई है। जाँच दलों ने बालाघाट, मंडला और जबलपुर में 10 हज़ार 700 क्विंटल अमानक चावल को गोदाम में ही सील कर दिया है।