मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन को एक चिट्ठी सौंपी है, जिसमें बहुमत का दावा किया गया है। उन्होंने इसके साथ ही 106 विधायकों को राज्यपाल के सामने पेश किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि कमलनाथ सरकार को सिर्फ 92 विधायकों का समर्थन हासिल है जो बहुमत से कम है।