सागर संभाग के छतरपुर में महाराष्ट्र के एक महंत की गई बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ केस दर्ज कराने गई भीड़ बुधवार कोतवाली पर हिंसक हो गई। समुदाय विशेष की भीड़ ने हमला बोल दिया। हमले में कई पुलिस वाले जख्मी हो गए। जख्मियों में थाना प्रभारी की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने 50 के करीब लोगों को पकड़ा है। बड़ी संख्या में लोगों की पहचान कर धरपकड़ की कार्रवाई अभी चल रही है। इस सिलसिले में वहां के पत्रकारों ने जो वीडियो शेयर किए हैं, उन्हें एक बार जरूर देखा जाना चाहिए। ऐसा ही एक वीडियो नीचे है।