मध्य प्रदेश के मंडला जिले में गोकशी (गोहत्या) के ‘सच’ को लेकर रार छिड़ी हुई है। बकरीद के ठीक पहले गोकशी-गोहत्या के आरोप में 11 मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चला दिए गए थे। बेघर हो गए अनेक लोग दावा कर रहे हैं, ‘शक के आधार पर पुलिस को छापामारी में उनके घरों से गोमांस या गोमांस की तस्करी से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले, फिर भी बिना नोटिस के मुसलमानों के 11 घर ढहा दिए गए।’