चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
आगे
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक को गले में पट्टा डालकर सड़क पर घुमाने, कुत्ते की तरह भौंकने को मजबूर करने और उसे जमकर प्रताड़ित करने का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
भोपाल का यह सनसनीख़ेज़ मामला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामने आया है। वायरल हुए वीडियो में एक युवक को गले में पट्टा बांधकर घसीटते हुए दिखाया गया है। वह सड़क पर घुटनों के बल बैठा है। वीडियो में दिख रहा एक अन्य शख्स पट्टा पकड़े हुए है। वह युवक को कुत्ता बनकर भौंकने के लिए कह रहा है। उस वीडियो में पीड़ित युवक कह रहा है, ‘मैं मियां भाई भी बनने के लिए तैयार हूं।’
राज्य सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मामले पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्री मिश्रा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, 'मैंने वीडियो देखा है। मुझे यह बहुत गंभीर किस्म का लगा। किसी भी मानव के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को तत्काल ये निर्देश दिए हैं कि इसकी जांच करके सत्यता पर जाएं और कानूनी कार्रवाई करें।'
बता दें, वीडियो में पीड़ित घुटनों के बल बैठा हुआ है। गले में पट्टा (बेल्ट) बंधा है। एक आरोपी बेल्ट खींचकर उसका गला कसते हुए कहता है- 'कुत्ता बन, बोल भाई सॉरी...।'
पीड़ित युवक कहता है- 'साहिल भाई मेरे बाप हैं, मेरे भाई के बड़े भाई हैं।'
आरोपी कहता है- 'बोल, फैजान भाई मेरे भी पापा हैं।'
युवक कहता है- 'फैजान भाई मेरे भाई हैं। मेरी मां, उनकी भी मां है। उनकी मां, मेरी मां हैं।'
इतने में एक अन्य आरोपी कहता है- 'ये कैसी हरकतें कर रहा तू..., मैंने तेरा क्या किया था।'
युवक जवाब में कहता है- 'साहिल भाई, अपनी मां की कसम मैंने आपसे सॉरी बोल तो दिया है स्टोरी पर, देखो न...।'
बेल्ट पकड़े आरोपी कहता है- 'कुत्ते की तरह भौंक।'
पीड़ित उनसे कहता है- 'मैंने कुछ नहीं किया, आपके दोस्तों ने कराया है सब।'
पीड़ित किसी शाहरुख का नाम लेते हुए कहता है- 'उसके कहने पर ऐसा करा। वही डराता है, अपनी मां की कसम। मियां भाई बनने के लिए तैयार हूं।'
वायरल वीडियो पुराने भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आरंभिक पड़ताल के मुताबिक़ पुराने भोपाल में विजय नाम के युवक के साथ बिलाल टीला, फैजान लाला, साहिल बच्चा, मोहम्मद समीर टीला, मुफीद खान ने मारपीट की है। कथित तौर पर उन्होंने ही यह वीडियो बनाया है।
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे भोपाल दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा, “क़ानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सरकार दावे करती है, हालात उससे उलट हैं। गुंडों-माफिया के हौसले बुलंद हैं। ये मामला अति है। मध्य प्रदेश सरकार के पास ऐसी घटनाओं का कोई समाधान नहीं है।”
उधर भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, “धार्मिक दृष्टि से भी जांच होनी चाहिए कि कहीं हिंदू बेटे-बेटियों को सताने की कोई गैंग तो नहीं बन गई। ये गैंग नशे का जाल तो नहीं बिछा रही, इसकी भी जांच की जानी चाहिए।”
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें