मध्य प्रदेश के सागर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों को तोड़ने पर सियासत गर्म है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा के सदस्य दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को तब तक धरना दिया जब तक कि जिले के कलेक्टर ने मौक़े पर पहुंचकर दिग्विजय सिंह को लिखित में आश्वस्त नहीं कर दिया कि पूरे मामले की जांच कराने के साथ ही दोषी पाये जाने वालों पर एफआईआर की जायेगी। सिंह ने कलेक्टर से यह भी लिखवाकर लिया कि जब तक घर दोबारा नहीं बन जाते तब तक बारिश के मौसम में बेघर किए गए लोगों के रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा।