मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में गुरुवार देर शाम उत्पात मचाने, पत्थरबाजी करने और वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले बजरंग दल कार्यकर्ताओं को राजनीतिक घेराबंदी के बीच शुक्रवार ते छोड़ दिया गया। उस क्षेत्र के थानेदार को राज्य की सरकार ने हटा दिया, जिनके क्षेत्र में यह उत्पात हुआ। एडीजी स्तर के अफसर से जांच कराये जाने का एलान प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया।