सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के रीवा का जो वीडियो वायरल हुआ था उस मामले में अजीबोगरीब ढंग से कार्रवाई की गई है। शादी से इनकार करने पर 19 साल की एक किशोरी को कैमरे के सामने बेरहमी से पीटने वाले मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति के घर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। घर तोड़ने की वजह तो नहीं बताई गई है, लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से इतना ज़रूर कहा गया है कि 'मध्य प्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला शख्स बख्शा नहीं जाएगा'। तो क्या ऐसे फ़ैसले अदालत के बाहर ही होंगे?