सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के रीवा का जो वीडियो वायरल हुआ था उस मामले में अजीबोगरीब ढंग से कार्रवाई की गई है। शादी से इनकार करने पर 19 साल की एक किशोरी को कैमरे के सामने बेरहमी से पीटने वाले मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति के घर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। घर तोड़ने की वजह तो नहीं बताई गई है, लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से इतना ज़रूर कहा गया है कि 'मध्य प्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला शख्स बख्शा नहीं जाएगा'। तो क्या ऐसे फ़ैसले अदालत के बाहर ही होंगे?
एमपी: लड़की को पीटने वाले शख्स का घर बुलडोजर से ढहाया
- मध्य प्रदेश
- |
- 25 Dec, 2022
मध्य प्रदेश के रीवा में एक किशोरी को बेरहमी से पिटाई करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद आख़िर आरोपी का घर क्यों ढहाया गया? जानिए मुख्यमंत्री शिवराज की ओर से क्या कहा गया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यालय ने ही जब उस वीडियो को ट्वीट किया तो सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए और पूछा कि तब क्या न्यायालयों और जजों के फ़ैसले भी मुख्यमंत्री ही करेंगे?