मध्य प्रदेश में शिवरात्रि के अवसर पर सनावद क्षेत्र के छपरा गांव में दलितों के एक शिव मंदिर में पूजा करने को लेकर झड़प हो गई। दलितों का आरोप है कि उन्हें पूजा करने से पहले मंदिर में घुसने से रोक दिया गया। इस बीच हुई झड़प में कम से कम 14 लोग घायल हो गए। ऐसा ही एक मामला कसरावद क्षेत्र में हुआ है जहाँ मंदिर में पूजा करने से कुछ लोगों के रोके जाने की ख़बर आई है।
एमपी- शिवरात्रि पर दलित को मंदिर जाने से रोका, झड़प में 14 घायल
- मध्य प्रदेश
- |
- 19 Feb, 2023
मध्य प्रदेश में शिवरात्रि पर दलितों को कथित तौर पर मंदिर में घुसने से रोके जाने के मामले आये हैं। इन मामलों को लेकर हुई झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं।

एनडीटीवी ने पुलिस के हवाले से रिपोर्ट दी है कि खरगोन जिले में गाँव के दलित समुदाय ने आरोप लगाया है कि 'उच्च जाति' के कुछ लोगों ने उन्हें एक मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। रिपोर्ट के अनुसार दलितों के मंदिर में पूजा करने को लेकर विवाद हुआ और फिर झड़प हो गई। इलाक़े में हिंसा भड़कने के बाद दोनों तरफ से पथराव हुआ। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विनोद दीक्षित ने कहा, 'दोनों ओर से भारी पथराव हुआ। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है और कार्रवाई की जाएगी।'