मध्य प्रदेश में शिवरात्रि के अवसर पर सनावद क्षेत्र के छपरा गांव में दलितों के एक शिव मंदिर में पूजा करने को लेकर झड़प हो गई। दलितों का आरोप है कि उन्हें पूजा करने से पहले मंदिर में घुसने से रोक दिया गया। इस बीच हुई झड़प में कम से कम 14 लोग घायल हो गए। ऐसा ही एक मामला कसरावद क्षेत्र में हुआ है जहाँ मंदिर में पूजा करने से कुछ लोगों के रोके जाने की ख़बर आई है।