उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग द्वारा पार्टी का नाम और उसके चुनाव चिह्न छीन लिए जाने पर अमित शाह पर तीखा हमला किया है। उन्होंने अमित शाह की तुलना फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के मोगैंबो के चरित्र से की। उन्होंने कहा कि मोगैंबो देश को और लोगों को बाँट कर खुद की सत्ता कायम रखना चाहता था। उद्धव ने फ़िल्म के सबसे प्रसिद्ध पंक्तियों में से एक- 'मोगैंबो खुश हुआ' का इस्तेमाल किया।