मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप कांड की ख़बरें छापने वाले सांध्य दैनिक अख़बार संझा लोकस्वामी के मालिक के होटल और अन्य ठिकानों पर पुलिस ने रेड की है। कई लोग पुलिस की कार्रवाई को इस मामले में ख़बरें छापने से जोड़ रहे हैं और कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन अख़बार के मालिक जीतू सोनी पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि उनके होटल में छापे के दौरान बड़ी संख्या में युवतियां मिली हैं।