मध्य प्रदेश पुलिस ने मानव तस्करी और ब्लैकमेलिंग के अभियुक्त अख़बार मालिक जीतू सोनी पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया है। बृहस्पतिवार सुबह इंदौर नगर निगम प्रशासन ने अभियुक्त के होटल, बार और घर पर बुल्डोजर चला दिया। इंदौर से प्रकाशित संझा लोकस्वामी के मालिक जीतू सोनी के यहां बीते शनिवार को पुलिस ने रेड की थी।
हनी ट्रैप: अख़बार मालिक जीतू सोनी के होटल-घर पर चला बुलडोज़र
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 5 Dec, 2019

मध्य प्रदेश पुलिस ने मानव तस्करी और ब्लैकमेलिंग के अभियुक्त अख़बार मालिक जीतू सोनी पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया है।
राज्य के बहुचर्चित हनी ट्रैप कांड के एक किरदार हरभजन सिंह की शिकायत पर जीतू सोनी के ख़िलाफ़ एक्शन हुआ था। सिंह का आरोप था कि हनी ट्रैप से जुड़े मामले में जीतू सोनी ने उन्हें न केवल ब्लैकमेल किया, बल्कि मामले से जुड़ी पुलिस की कार्रवाई को अख़बार में छाप दिया और इस मामले से जुड़ीं ऑडियो-वीडियो क्लिप्स को यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया जबकि इनकी प्रमाणिकता की जाँच लंबित है।