पूर्व केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया क्या अपनी ही पार्टी को ‘ब्लैकमेल’ कर रहे हैं? यह सवाल उठने की वजह है ट्विटर पर उनका बदला हुआ स्टेटस। ऐसी सुगबुगाहट भोपाल से लेकर दिल्ली तक कांग्रेसियों के बीच है। दरअसल, लंबे वक़्त से सिंधिया के सुर तीखे बने हुए हैं। कई मसलों पर उन्होंने पार्टी लाइन से इतर अपनी बात तो कही ही है साथ में वह मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के कामकाज को लेकर भी बराबर सवाल खड़े कर रहे हैं।