पूर्व केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया क्या अपनी ही पार्टी को ‘ब्लैकमेल’ कर रहे हैं? यह सवाल उठने की वजह है ट्विटर पर उनका बदला हुआ स्टेटस। ऐसी सुगबुगाहट भोपाल से लेकर दिल्ली तक कांग्रेसियों के बीच है। दरअसल, लंबे वक़्त से सिंधिया के सुर तीखे बने हुए हैं। कई मसलों पर उन्होंने पार्टी लाइन से इतर अपनी बात तो कही ही है साथ में वह मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के कामकाज को लेकर भी बराबर सवाल खड़े कर रहे हैं।
क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को ‘ब्लैकमेल’ कर रहे हैं?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 26 Nov, 2019

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया क्या अपनी ही पार्टी को ‘ब्लैकमेल’ कर रहे हैं? यह सवाल उठने की वजह है ट्विटर पर उनका बदला हुआ स्टेटस।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर स्टेटस के बदलने से इस कयास को नया बल मिला है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर स्टेटस पर नाम के आगे जनसेवक (पब्लिक सर्वेंट) और क्रिकेट प्रेमी लिखा आ रहा है। पूर्व में वह स्वयं को पूर्व सांसद गुना और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ऊर्जा, वाणिज्य और उद्योग लिखा करते थे। बदले हुए स्टेटस के बीच सोमवार को यह चर्चा भी रही कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात हुई है। ट्विटर स्टेटस को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक बवाल मचने के कुछ ही देर में सिंधिया ने साफ़ किया कि ‘ट्विटर स्टेटस वह महीना भर पहले बदल चुके हैं। बवाल बेवजह खड़ा किया जा रहा है।’ सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाक़ात होने संबंधी ख़बर को भी सिरे से खारिज कर दिया।