मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में पहली बार कोर्ट ने एक साथ 31 लोगों को दोषी क़रार दिया है। आरक्षक भर्ती में फ़र्ज़ीवाड़े को लेकर भोपाल की स्पेशल कोर्ट ने 12 परीक्षार्थियों, उनकी जगह परीक्षा देने वाले 12 लोगों और सात दलालों को कसूरवार ठहराया है। कोर्ट सोमवार यानी 25 नवंबर को इनकी सज़ा का एलान करेगा। कोर्ट ने फ़िलहाल सभी को जेल भेज दिया है। बता दें कि व्यापमं से जुड़े 150 मामलों में से क़रीब ढाई हज़ार से ज़्यादा आरोपी हैं।
व्यापमं: पुलिस परीक्षा में फ़र्ज़ीवाड़ा करने वाले 31 दोषी क़रार
- मध्य प्रदेश
- |
- 22 Nov, 2019
व्यापमं घोटाले में पहली बार कोर्ट ने एक साथ 31 लोगों को दोषी क़रार दिया है। आरक्षक भर्ती में फ़र्ज़ीवाड़े को लेकर कोर्ट ने 12 परीक्षार्थियों, उनकी जगह परीक्षा देने वाले 12 लोगों और सात दलालों को कसूरवार ठहराया है।

व्यापमं यानी व्यावसायिक परीक्षा मंडल की परीक्षाओं में गड़बड़झाला सबसे पहले आरक्षक भर्ती परीक्षाओं से ही सामने आया था। साल 2013 में मामला सामने आने के बाद एफ़आईआर की गई थी। जाँच करने पर एक के बाद एक दूसरी परीक्षाओं के फ़र्ज़ीवाड़े भी सामने आते चले गए थे। मध्य प्रदेश पुलिस ने कुल 150 मामले दर्ज किए थे। एसटीएफ़ ने आरोपियों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 419 और 120बी समेत अन्य धाराएँ लगाई थीं।