मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफ़ा देने के बाद पैदा हुए सियासी संकट के बीच राज्य सरकार, राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर के बीच लेटर वॉर चल रहा है। विधानसभा स्पीकर एन.पी.प्रजापति की ओर से राज्यपाल को लिखे खत में बाग़ी विधायकों को सुरक्षा दिये जाने की मांग की गई थी। इस पर राज्यपाल ने बुधवार को स्पीकर को जवाबी खत लिखा है। खत में राज्यपाल ने कहा है, ‘मैं विधायकों की अनुपस्थिति के कारण उनकी सुरक्षा के संबंध में आपकी (स्पीकर) चिंता की प्रशंसा करता हूं। आप इस संबंध में बीते 8-10 दिनों से जिस पीड़ा से गुजर रहे होंगे, उसका भी मुझे अंदाजा है।’
मप्र में लेटर वॉर, गवर्नर ने स्पीकर से कहा - आपका दर्द समझता हूं
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 18 Mar, 2020
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफ़ा देने के बाद पैदा हुए सियासी संकट के बीच राज्य सरकार, राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर के बीच लेटर वॉर चल रहा है।

राज्यपाल ने खत में आगे लिखा है, ‘आपने (स्पीकर) अपने पत्र में मुझसे कुछ प्रश्नों के उत्तर की अपेक्षा की है। यह अपेक्षा किस नियमावली के अंतर्गत की गई है, उसे मुझे भेजने का कष्ट करें।’