केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सख्त पत्र पर, भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश राज्य में 29 महीने बाद ‘एक्शन’ हुआ! जो ‘कार्रवाई’ सामने आयी, वह कई सारे सवालों के घेरे में है। मसला बेहद मलाईदार और कमाऊ माने जाने वाले, परिवहन विभाग का है। इस महकमे को देश के प्रत्येक राज्य की सरकार में हासिल करने की होड़ हुक्मरानों में होती है।