मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बड़वानी में विधानसभा चुनाव की जमावट के लिए किए गए रोड के बाद आयोजित सभा में महिला एवं बच्चों से एक अप्रत्यशित सवाल किया और पूछा, ‘क्या वे कंस नज़र आते हैं?’
मामा शिवराज सिंह के अजीब से सवाल पर कुछ देर के लिए सभा में सन्नाटा पसर गया। मंच पर आसीन पार्टी के सहयोगी भी मामा के सवाल को सुनकर अवाक रह गए। जवाब की अपेक्षा में मामा ने अपने ही अंदाज में दोहराया, ‘अरे बताओ क्या कंस लगता हूं?’ भीड़ में से जवाब आया, ‘नहीं, बिलकुल नहीं।’
मामा ने आगे की अपनी बात रखी तो लोग और सहयोगी पूरा माजरा समझ गए।
ताजा ख़बरें
मामा शिवराज ने यूपी की गायिक नेहा सिंह राठौर का नाम लिए बिना नेहा के ‘काबा...’ लोकगीत का जिक्र किया और बोले, ‘लोग गाने बना रहे हैं। पता नहीं कौन सी का...बा...का...बा..., यह लोग मुझे गाली दे दे कर परेशान हैं, दुबला-पतला कहां से आ गया, हमें सरकार में नहीं आने देता।’
नेहा सिंह राठौर ने मामा व सरकार को घेरा..!
मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा के होने हैं। इस चुनाव की जमावट के बीच यूपी की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार को ‘का...बा...’ के माध्यम से घेरा गया है।नेहा ने बीते सप्ताह ‘का..बा’ गाकर...मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनकी सरकार के निर्णयों पर सवाल खड़े किए हैं। महिला वर्ग पर कथित अत्याचार, सीधी पेशाब कांड, घपलों-घोटालों को लेकर गीत में जमकर तंज कसे हैं। आड़े हाथों लिया है।
नेहा द्वारा अपने चिर-परिचत अंदाज में गाया और वायरल किये गये लोकगीत की लाइन...‘एमपी में का बा...घोटाला की भरमार बा..एक..दो ओ नहीं, भैया सैकड़ों...हजार बा...’ जमकर चर्चाओं में है। नेहा के बाद लोग भी इसे जमकर वायरल कर रहे हैं। चटखारे ले रहे हैं।
नेहा का मध्य प्रदेश से जुड़ा ‘काबा...’ वायरल होने के बाद से मामा, उनकी सरकार और बीजेपी तिलमिलायी हुई है। दरअसल नेहा के खिलाफ सीधी पेशाब कांड से जुड़ी एक पोस्ट को लेकर भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर हुई है। भाजपा के एक नेता की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
नेहा, मध्य प्रदेश पुलिस के इस एक्शन के बाद से नाराज हैं। एफआईआर होने के बाद ही नेहा ने एलान कर दिया था कि वे मध्य प्रदेश की सरकार की कार्रवाई से भयभीत नहीं होंगी। अपने ‘काबा...’ के जरिये जवाब देंगी।
नेहा का ‘जवाब’ आया तो मध्य प्रदेश भाजपा की महिला विंग ने प्रदर्शन भी किये। नेहा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बयानबाजी चल रही है। तमाम दांव-पेंच और सियासत के बीच यूपी की कवियत्री और यू ट्यूबर्स डॉ. अनामिका जैन अंबर, मामा शिवराज सिंह और उनकी सरकार के ‘बचाव’ में आगे आयीं हैं।
‘अनामिका ने बुंदेली में दिया नेहा को जवाब’
अनामिका बुंदेली भाषा के अपने गीत में ‘सुना’ रही हैं, ‘भोली जनता के कनवा भरत हैं, का बा, का बा करत हैं...जबकि जनता के मुंह से झरत हैं, मामा मैजिक करत हैं...मोदी मैजिक करत हैं।’
मध्य प्रदेश से और खबरें
अनामिका ने न केवल का...बा का ‘जवाब’ अपने इस गीत में दिया है बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मप्र सरकार द्वारा किए गए कामों की तारीफ भी की है। अनामिका ने अपने गीत में लाड़ली लक्ष्मी योजना, सीखो-कमाओ योजना, प्रदेश की आर्थिक प्रगति का बखान भी किया है।
योगी के बुलडोजर मॉडल की ‘फैन’ हैं अनामिकाः बता दें, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से लगे यूपी के ललितपुर में जन्मी एवं पली-बढ़ीं डॉ. अनामिका जैन अंबर वही हैं, जो योगी के ‘बुलडोजर मॉडल’ की खासी फैन हैं। वह योग के बुलडोजर एक्शन को सही ठहराती रहीं हैं।
यूपी में जब नेहा सिंह ने ‘काबा...’ के जरिये योगी और उनकी सरकार को घेरा था तब भी अनामिका सामने आयीं थीं। जवाबी गीत गाये थे। अनामिका की ज्यादातर कविताएं-रचनाएं राष्ट्रवाद पर होती हैं।
अपनी राय बतायें